त्वचा या अध्यवरण : मानव की त्वचा पतली शुष्क तथा रोम युक्त होती है तथा यह बसीय उत्तकों द्वारा पेशी स्तर से जुड़ी होती है त्वचा मानव का आध्यावरणी तंत्र सबसे बड़ा तथा मानव शरीर का प्रमुख स्पर्श संवेदी अंग है। मानव में त्वचा मुख्यतः दो स्तर होते हैं।
- अधिच्रम या उपच्रम ( बाहरी स्तर )
- चर्म ( भीतरी स्तर )
इस तंत्र से संबंधित प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं कुछ प्रश्न और उत्तर आपको नीचे दिए गए हैं जिसको आप पढ़ कर याद कर सकते हैं। आप इनको अंत तक पढ़े यह आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
Q. त्वचा में रंगा कण उपस्थित होते हैं ?
Ans . रंग कण या वर्णक मेलपिघी स्तर की रंगा कोशिकाओं में पाए जाते हैं। यह त्वचा को रंग प्रदान करती है।
Q.अधिचर्म का वह स्तर जिसमें कोशिका विभाजन के फलस्वरूप अन्य स्तरों का निर्माण होता है कहलाता है?
Ans. मेलपिघी स्तर
Q.चर्म स्तर में क्या उपस्थित होता है?
Ans. चरम स्तर में अनेक प्रकार की प्रबंध ग्रंथियां कॉलेजन तंतु तंत्रिका तंत्र रेखित पेशी तंतु तथा स्पर्श ग्राही पाए जाते हैं।
Q. वाह्य कण नलिका में पाई जाती है ?
Ans. सेरूमिनस ग्रंथियां
Q. निम्नलिखित में से किसके संकुचन से रोम के बाल खड़े हो जाते हैं ?
Ans. उर्ध्व पिलाई पेशिया
Q. रोम पुटिका के संपर्क में होती हैं ?
Ans . रोम पुटिका के संपर्क में तेल या सिवेसियस ग्रंथि होती है।
Q. मनुष्य में दुग्ध ग्रंथि ( स्तन ग्रंथि ) रूपांतरित रचना है ?
Ans. स्त्री में दुग्ध ग्रंथि स्वेत या पसीने की ग्रंथि का रूपांतरण है प्रसव के पश्चात नवजात के लिए इनसे दुग्ध का स्तावरण होता है।