Rajasthan board 10th, 12th time table and Date Sheet 2022-2023:
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 21,12,206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार 383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5,609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. Rajasthan Board RBSE Class 10th 12th Date Sheet and Time Table 2023: वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली intermediate exam Thursday 9 March से start होकर बुधवार 12 April को समाप्त हो जायेगी। राजस्थान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर High school और intermediate परीक्षा का पूरा shedule जारी कर चुका है।
Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Date Sheet 2023
(RBSE) ने राजस्थान 10th और 12th board 2023 exam date जारी कर दी गई है. 2022-2023 में intermediate की परीक्षा गुरुवार 9 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. और highschool की परीक्षा गुरुवार 16 march से शुरू होंगी और मंगलवार 11 april को समाप्त होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 के सत्र में होंगी.
राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
RBSE बोर्ड राजस्थान परीक्षा 2022-2023 पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित करेगा, जबकि कोविड-19 (coronavirus) महामारी के time के विपरीत, जब सभी के लिए इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय के बीच छात्रों पर बोझ और तनाव को कम करने के लिए syllabus में कटौती की गई थी.
(RBSE))राजस्थान बोर्ड 10th 2022-2023 परीक्षा date sheet
- गुरुवार 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी.
- मंगलवार 21 मार्च हिन्दी.
- शनिवार 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान.
- बुधवार 29 मार्च को विज्ञान.
- सोमवार 03 अप्रैल को गणित.
- शनिवार 8 अप्रैल तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा.
- मंगलवार 11 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों एवं संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा.
Class 10th Time Table |
Click Here![]() |
Class 12th Time Table |
Click Here![]() |
ALL Class Time Table |
Click Here![]() |
official website |
Click Here |
Result |
Click Here |
Main Website |
Click Here |
tadalafil 5mg for sale tadalafil max dose generic ed drugs