PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare: PVC आधार कार्ड आर्डर कैसे करे?

ऑनलाइन PVC आधार कार्ड बनाये | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें | PVC Aadhar Card Kaise banaye | Online PVC आधार कार्ड बनाये | पीवीसी आधार कार्ड क्या है | PVC Aadhar Card Cash on Delivery




PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare: पीवीसी आधार कार्ड यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा पेश किया गया आधार कार्ड का नवीनतम रूप है, पीवीसी-आधारित आधार कार्ड में कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण के साथ एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित आधार सुरक्षित क्यूआर कोड है। आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हो तो आओ आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी अब आप अपने मोबाइल से पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हो और इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को ऑर्डर कर पाओगे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी समझाया गया है,







आज मैं आपको पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन अप्लाई के बारे में विस्तार से बताऊंगा की आखिरकार PVC Aadhar Card क्या है, इसके अतिरिक्त PVC Aadhar Card Apply, pvc Aadhar Card Status, PVC Aadhar Card delivery Time आदि से जुड़ी सारी जानकारी को आपके साथ साझा करने का प्रयास करूंगा।

PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare
PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare

अब आपका पीवीसी आधार कार्ड सरकार द्वारा सभी जगह पर माननीय कर दिया गया है, पीवीसी आधार कार्ड केवल वही मान्य है जो आप आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट से पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करते हो और वह आपके घर पर डिलीवर किया जाता है केवल वही पीवीसी कार्ड मान्य होगा उस पीवीसी कार्ड पर आपके फोटो बारकोड और सभी जानकारी सही दी गई होती है,







PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare से संबंधित संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम आधार कार्ड
लॉन्च किया गया भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
श्रेणी सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/
यहाँ भी देखें 👉  PM Janani Suraksha Yojana 2023; प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना में कैसे करे ऑनलाइन आवेदन :-

Aadhaar PVC Card क्या है?

यह भी (PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare) आधार कार्ड का ही समरूप है, यानी यह भी हूबहू आधार कार्ड का एक कॉपी है, इसमें भी आधार कार्ड की ही तरफ 12 अंक होते हैं, आप इसे आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare कर सकते हैं, इसके बाद PVC Aadhar Card Apply आपके घर डाक के द्वारा आ जाएगा। आने के बाद अगर आपको उसमें कुछ त्रुटि दिखती है तो आप अपना Aadhar Card Update कर सकते हैं।







पीवीसी आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होता है और यह पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर होने के बाद आपके घर पर ही डिलीवर कर दिया जाता है और साथ ही साथ यह पीवीसी आधार कार्ड आपके एटीएम कार्ड की तरह होता है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हो और आपका पीवीसी आधार कार्ड जल्दी से खराबी नहीं होता है







PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare की कुछ खास बातें

इसमें भी आपको आधार कार्ड की तरह निम्नलिखित चीजें रहती हैं –

  1. आपका नाम
  2. आपकी जन्मतिथि
  3. पूरा पता
  4. फ़ोटो
  5. बॉयोमेट्रिक डाटा के साथ इलेक्ट्रॉनिक चिप जो कि आपको प्रमाणीकरण में आपको सहायता प्रदान करती है।
  6. अद्वितीय QR कोड

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare? कैसे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड

अगर आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हो तो नीचे आपको कुछ स्टाफ दिए गए हैं उन स्टाफ को फॉलो करके आप अपनी पीवीसी आधार कार्ड को आसानी से ऑर्डर कर सकते हो




  • सर्वप्रथम आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
  • उसके बाद आपको नीचे की तरफ “Get Aadhaar” वाले अनुभाग में आपको “Order Aadhaar PVC Card” दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करें।

  • इसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल करने पर “Order Aadhaar PVC Card” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, “Aadhaar Number/Enrolment ID” दर्ज करें, नीचे कैप्चा दर्ज करें, इसके बाद आप “My mobile number is not registered” पर टिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक कर दें।
यहाँ भी देखें 👉  E Shram Card List 2023 your Name in the Rs 1000 list.सूची में अपना नाम चेक करें dk study in:-



  • तत्पश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पेज में आप अपने मोबाइल पर आई OTP को दर्ज कर “Terms and Conditions” पर टिक करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको “I herby confirm that I have read and understood the Payments/Cancellation/Refund Process.” पर टिक करते हुए “Make Payment” क्लिक कर दें।
  • फिर आपके सामने पेमेंट के ढेरों ऑप्शन खुलेंगे, फिर आप जिस भी चीज से पेमेंट करना चाहते हैं आप पेमेंट कर सकते हैं।
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको ट्रांसक्शन स्टेटस, SRN, Payment Date &Time, Amount लिखा रहेगा, फिर उसी के नीचे आप कैप्चा दर्ज कर Download Acknowledgement” पर क्लिक कर दें।
  • फिर पीडीएफ के रूप में आपकी रसीद डाउनलोड हो जाएगी।

साथ ही अगर आपको इन प्रक्रियाओं में अगर किसी भी प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप Aadhar Card helpline नंबर की मदद ले सकते हैं।







pvc aadhar card status चेक कैसे करें?

पीवीसी कार्ड बॉर्डर कर देते हैं तो आर्डर करने के बाद भी आप जानना चाहते हो कि हमारा आधार कार्ड कहां तक पहुंच चुका है तो आपको नीचे एक पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में बताया जाए क्या पता लगा सकते हो क्या आप के आधार कार्ड कहां तक पहुंच चुका है,

  • सर्वप्रथम आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
  • उसके बाद आपको नीचे की तरफ “Get Aadhaar” वाले अनुभाग में आपको “Check Aadhaar PVC Card Status” दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करें।
  • आपको अगले पेज पर थोड़ा स्क्रोल करने पर “Check Aadhaar PVC Card Order Status” यह ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक कर दें।

  • फिर आपके समान7 खुले हुए पेज में SRN (जो कि आपको पेमेंट के वक्त रसीद में SRN महजूद रहता है) दर्ज कर कैप्चा दर्ज करें, आप “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • फिर उसी पेज के नीचे आपके SRN, आर्डर डेट, करेंट स्टेटस,एयर वे बिल नंबर और डेट ऑफ डिस्पैच से जुड़ी जानकारी आ जाएगी आप वहाँ से देख सकते हैं।







Aadhar Card PVC Card Delivery Time क्या है?

यदि आप भी अपना पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर देते हैं तो ऑर्डर करने के बाद आपका पीवीसी कार्ड अप्लाई होने के बाद यह प्रिंट होता है और प्रिंट होने के बाद इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए आता है और इससे आने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है 15 से 20 दिन के अंदर यह आपके घर पर आ जाता है,

यहाँ भी देखें 👉  Check UP Ration Card List; New Ration Card List 2023 ; अपना राशन कार्ड कैसे देखें, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट :-







Aadhar Card PVC से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PVC Aadhar Card क्या है ?

यह बिलकुल हु आधार कार्ड का समरूप है, यह भी उसी की तरह काम करेगा।

PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें?

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के बारे में ऊपर आपको पूरी जानकारी क्यों चाहिए,

PVC Aadhar card delivery time क्या है ?

यह इंडिया पोस्ट के स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है, जो की 15 से 20 दिनों के भीतर आपके पते पर पहुंच जाता है.

Q. आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए क्या करें?

उत्तर: आधार कार्ड में अपनी तस्वीर अपडेट करने के लिए आपको कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना होगा

Q. आधार कार्ड में Photo कितनी बार बदल सकते हैं?

Ans. आधार कार्ड में गलत जन्‍म तिथि दर्ज होने पर इसे केवल बार ही अपडेट (Date Of Birth Update in Aadhar card) किया जा सकता है. इसके बाद इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है. आधार में घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन को आप बार-बार अपडेट करा सकते हैं.

Q.आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है?

Ans. आपके द्वारा आधार कार्ड में किए गए बदलाव के ऊपर निर्भर करता है कि आपका आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट हो जाता है| वैसे आधार कार्ड अपडेट होने का अधिकतम समय 90 दिन का होता है

Q. क्या एक व्यक्ति के दो आधार कार्ड बन सकते हैं?

Ans. हर नागरिक को केवल एक बार मिलता है आधार

इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं दर्ज होती है जिसे बच्चे के 5 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अपडेट करवाया जा सकता है. ध्यान रखें कि एक व्यक्ति का दो आधार नहीं बनवाया जा सकता है.

Q. आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों हो जाता है?

आधार कार्ड Rejection होते रहते हैं और इसके कई Reasons हो सकते हैं. चाहे आप आपने नया आधार कार्ड बनवा रहें हैं या उसमे सुधार करवा रहे हैं, किसी टेक्निकल रीज़न, डेटा प्रोसेसिंग त्रुटि या गलत डॉक्यूमेंट प्रूफ के वजह से हो सकता है.






Leave a Comment