Pan card में फोटो कैसे चेंज करें? फोटो और हस्ताक्षर बदलने की जानकारी |

Pan Card में फोटो कैसे चेंज करें, PAN card me photo change kaise kare, PAN card me signature change online

पेनकार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और आप सभी को बता दें कि आपके पास पैन कार्ड होना भी आवश्यक है आपको बैंक अकाउंट में टैक्स भरते समय आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती रहती है वह दोस्तों आप सभी को बता दें यदि आप अपने पैन कार्ड में अपने फोटो और अपने राष्ट्र को चेंज करना चाहते हैं तो उसे अब चेंज कर सकते हैं,

दोस्तों यदि पैन कार्ड में आपके फोटो और आपके हस्ताक्षर मैच नहीं खाते हैं तो आपकी कुछ कामों में दिक्कत आ सकती है इसलिए आपको पहले अपने पैन कार्ड को संशोधित कर लेना होगा उसमें आप अपने फोटो को अपने हस्ताक्षर को चेंज कर सकते हैं आप यह पर किधर घर बैठे ही अपने मोबाइल से कर पाएंगे इसके लिए आपको क्या करना होगा नीचे आपको पूरी जानकारी दी गई है,

किसी भी वित्तीय सेवा जैसे कि लोन, क्रेडिट कार्ड, निवेश, आदि का लाभ उठाने के समय वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है। इस प्रकार, यह आवश्यक है कि आपको कार्ड में अपडेट की गई फोटो और हस्ताक्षर मिलें ताकि भविष्य में आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Pan Card किनके लिए जरुरी है?

  • इसका प्रमुख उपयोग tax भरने के लिए होता है. बिना PAN Card के आपको tax में ज्यादा भुगतान भरना पड़ सकता है. इसलिए खास कर जो पैसे कमाते हैं, एक लिमिट से ज्यादा उनको पैन कार्ड जरुरी होता है।
  • जो भी घर बनाने के लिए property खरीदते हैं उन्हें उस, वक़्त या बेचते वक़्त भी PAN Card की जरुरत होती है. गाड़ियाँ खरीदते समय में भी इसकी जरुरत होती है।
  • इसमें कोई उम्र की सीमा नहीं है चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा करदाता हो या न हो जब करता हो या बिज़नेस करता हो पैन कार्ड बनवा सकता है।
  • बहौत से बैंकों में भी खाता खोलने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है।
यहाँ भी देखें 👉  Allahabad State University Result 2022: ASU BA BSc BCom MA Result / www.prsuprayagraj.in

Pan Card में Photo और हस्ताक्षर बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  • आधार / ई-आधार।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • इलेक्टर का फोटो पहचान पत्र।
  • आवेदक की तस्वीर वाला राशन कार्ड।
  • पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) कार्ड।
  • ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया।
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी किआ गया फोटो पहचान पत्र।
  • आवेदक का फोटो पैन कार्ड की फोटो का आकार 3.5 सेमी x 2.5 सेमी या 132.28 पिक्सेल x 94.49 पिक्सेल होना चाहिए।
  • अन्य राष्ट्रीय या CIN (सिटीजनशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर) या टिन (टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर) विधिवत रूप से “Apostille” द्वारा सत्यापित।

आइए जानते हैं की आपने पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे चेंज करें।

Pan card में फोटो कैसे चेंज करें?

पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।

2- वह “Application Type” विकल्प से “Changes or Correction in existing PAN data” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3- अब “Category” मेनू से “Individual” वाले ऑप्शन को चुनें

4- अब Applicant information में पूछी जा रही सभी जानकारी- नाम, जन्म तिथी, ई मेल, पैन नंबर, मोबाइल नंबर डालें।

यहाँ भी देखें 👉  Pehchan Patra PVC Card Order Online 2023:ऑडर करे वोटर ID Card बिल्कुल फ्री मे PVC कार्ड dkstudy.in

5- अब “Applicant Information” दर्ज करें और फिर “Submit” बटन में क्लिक करें

6- अब जो जनरेट टोकन नंबर आएगा उसको नोट करें और पैन एप्लिकेशन के साथ जारी रखें। जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

7- अब KYC के ऑप्शन को चुने, चुनें कि आप KYC कैसे करना चाहते हैं।

8- अब पूछी जा रही अन्य अनिवार्य जानकारी जैसे आधार/ ईआईडी और अन्य पूछी जा रही जानकारी दर्ज करें।

9- अब “Photo Mismatch” और “Signature Mismatch” पर टिक करें और पिता या माता की जानकारी दर्ज करें और पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट करने के लिए “Next” बटन में क्लिक करें। निचे स्क्रीनशॉट में देखें।

10- अब “Address and Contact” सेक्शन में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पता, संपर्क आदि जो भी पूछा जा रहा है, सभी को भरें।

11- अब आगे बढ़ें और पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण दें।

12- यदि आप अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा करते हैं, तो उपरोक्त तीन आवश्यकताएं पूरी होंगी। आपको अपने पैन या पैन आवंटन पत्र की कॉपी भी जमा करनी होगी।

13- अब घोषणा पर टिक करें और अपनी जानकारी जमा करने के लिए “Submit” बटन में क्लिक करें।

14- सत्यापन के लिए दस्तावेज़ की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें। आप आपने मोबाइल से भी स्कैन कर सकते हैं।

15- अब फ़ॉर्म को अच्छे से चेक करें और अपनी जानकारी जांचने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें अन्यथा अगर आपको कुछ एडिट करना है तो, आप अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए “Edit” पर क्लिक कर सकते हैं।

यहाँ भी देखें 👉  Kota University BA 3rd Year Result 2023 Name Wise:-कोटा यूनिवर्सिटी रिजल्ट    

16- अब अगर आपका पता भारत में ही आता है तो 101 रु. (GST सहित) , लगेगा जिसका की आपको का भुगतान करना होता है। आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

18- ‘प्रिंट निकलने के बाद इसको इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT (NSDL ई–गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)‘ के लिए NSDL के पते पर आवेदन भेजें। ऑफिस का पता है – 5 वीं मंज़िल स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, डीप बंगला चौक के पास, पुणे -411 016 या फिर आप NSDL की वेबसाइट से भी पता निकल सकते हैं।

19- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भेजना ना भूलें। जैसा की हमने आपको ऊपर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।
आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन को पोस्ट करदें। अब आपको एक 15 अंकों का रसीद नंबर मिलेगा जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है, जिससे आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप Pan card में फोटो और sign चेंज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको आपका नया पैन कार्ड 10-15 दिन में पोस्ट के जरिए आपके घर पर भेजा जाएगा।

FAQ

Q: क्या पैन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए पैसे देने होंगे?

Ans: जी नहीं आपको आपके पैन कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देनी होगी। आपको बस इसकी डिलीवरी के पैसे देने पड़ सकते हैं।

Q: क्या पैन कार्ड फोटो चेंज की जा सकती है?

Ans: जी हाँ आपके पैन कार्ड की फोटो चेंज की जा सकती है। इसके लिए आपको आवेदन देना होगा।

अब आप समझ गए होंगे की Pan card में फोटो कैसे चेंज करें? आपको हमने पूरी जानकारी दी है, जिससे आप आपने पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर बदलवा सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ जोकी समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करें, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। धन्यबाद।

Read More-

Leave a Comment