Maharshi Dayanand University : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परिक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की परीक्षाएं संपन्न, 6 से 8 जनवरी तक होंगे साक्षात्कार

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) ने जुलाई 2022 में आयोजित बी.वोकेशनल-साफ्टवेयर डेवलपमेंट के दूसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर तथा कैटरिंग टैक्नोलोजी एंड होटल मैनजमेंट के छठे सेमेस्टर, एमएससी सीबीसीएस-एग्रीकल्चर बायोटेक, बायोटेक, बायोकैमिस्ट्री, इनवायरमेंटल बायोटेक, इनवायरमेंटल साइंस, फूड टैक्नोलोजी, जेनेटिक्स, माइक्रोबिअल बायोटेक, माइक्रोबायोलोजी के चौथे सेमेस्टर, बीएड स्पेशल एजुकेशन-इंटलैक्चुअल डिसएबिलिटी दूसरे वर्ष की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

वहीं  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जुलाई 2022 में आयोजित एमएससी-फोरेंसिक साइंस तथा कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर, एमए-लोक प्रशासन पंच वर्षीय के छठे व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश तथा नौंवे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमवीए/एमएफए-छह वर्षीय के 12वें सेमेस्टर फ्रेश की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

एमसी केसों की सुनवाई अब 23 अगस्त को 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में 19 अगस्त को निर्धारित यूएमसी केसों की सुनवाई अब 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी।परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते 19 अगस्त को आयोजित की जाने वाली यूएमसी केसों की सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी। यूएमसी केसों की सुनवाई के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे और दोपहर 2.30 बजे ही आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment