क्या लूडो खेलने से पैसा मिलता है?

अगर आप भी जानना चाहते है की लूडो से पैसे कैसे कमाएं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

बचपन से लेकर अब तक आप ने भी कभी न कभी तो लूडो जरूर खेला होगा। लूडो गेम सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला खेल है। लोकप्रिय गेम लूडो से पैसे कैसे कमाएं के बारे मे अगर बात की जाए तो इसके कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। बचपन से ही सभी लोगों की पसंदीदा गेम रही है लेकिन अब जमाना बदल गया है अब लोग कार्डबोर्ड पर नहीं बल्कि ऑनलाइन मोबाइल पर लूडो खेलना पसंद करते हैं। साथ इसे अब केवल टाइम पास के लिए ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी खेला जाने लगा है। लोग पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन ludo से अपना मनोरंजन करते हैं, साथ ही आप लोगों से पूछ सकते हैं कि क्या आप मेरे साथ लूडो खेल सकते हो, जिससे आप आपने साथ खेलने का साथी भी चुन सकते हैं।

अगर आपको भी लूडो चाहिए तो आप इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आप भी अब तक लूडो खेल कर टाइम पास कर रहे थे, तो अब आप इसे खेल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस लेख में कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाला लूडो ऐप के बारे में जानकारी दी गयी है। वींजो लूडो सुप्रीम, एमपील और स्पीड लूडो जैसे एप्पस लूडो खेल कर पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट हैं, जो आपको रियल मनी और पेटीएम कमाने का मौका देते है। यहाँ कई टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते है जिनमें हिस्सा लेकर आप हजारों रुपए जीत सकते है।  आइए अब घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन बेस्ट लूडो किंग गेमिंग ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।डो गेम क्या है? लूडो एक मजेदार बोर्ड गेम है जिसे प्राचीन काल में ‘पचिसी‘ नाम से जाना जाता था यह काफी आसान खेल है जिसे खेलने के लिए एक पासे, गोटियो और बोर्ड पर अंकित संरचना की आवश्यकता होती है।

लूडो खेलने के नियम काफी आसान है और यह 2, 3 या 4 खिलाडियों के बीच खेला जा सकता है। यहां 1 प्लेयर को एक ही रंग की चार गोटीयां मिलती है और जीतने के लिए आपको अपनी सभी गोटियो को बोर्ड के बीचो-बीच बने होम में पहुंचाना होता है, जो सबसे पहले यह कर लेता है वो जीत जाता है।

यहां आपका भाग्य पासे पर निर्भर होता है लेकिन यदि आप पासे पर आए अंकों के हिसाब से गोटियों को ठीक तरीके से बढ़ाते हैं तो इस खेल में जीतने के सम्भावनाए बढ़ जाती हैं। लूडो वाला गेम डाउनलोड करें। इस पर साइन अप करें और अकाउंट बनाए। लूडो टूर्नामेंट और चैलेंज में हिस्सा ले।

पैसा जीतने के ये हैं तरीके

लूडो सुप्रीम एक तेजी से आगे बढ़ता हुआ रियल मनी अर्निंग लूडो ऐप है, यहां अलग-अलग फॉर्मेट (एक विजेता और मल्टीप्ल विजेता) के लूडो गेम खेलो पैसा जीतो टूर्नामेंट उपलब्ध है।

स्किल क्लास एक वेब-बेस्ड गेमिंग एप्लीकेशन है इसे आप बिना डाउनलोड किए क्रोम ब्राउज़र की मदद से लूडो खेल कर रुपए कमा सकते हैं। लूडो के अलावा इसमें कैरम, फ्रूट कट, तीरंदाजी, बोतल शूट जैसे कई अन्य बेहतरीन गेम भी मौजूद है।

एमपीएल पर उपलब्ध लीडो गेम लूडो खेलो कैश जीतो नारे के साथ तेजी से बढ़ता एक लूडो से पैसा कमाने वाला गेम है जिस पर आप ऑनलाइन लूडो खेल कर पेटीएम कैश जीत सकते हैं। लूडो के आलावा भी यहाँ बहुत से गेम्स मौजूद है जिन्हें खेलकर आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यहाँ लगातार टूर्नामेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें हिस्सा लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध बेस्ट लूडो से पैसा कमाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं तो आप स्पीड लूडो को ट्राई कर सकते हैं। जो पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हाईक के स्वामित्व वाली कंपनी हाइक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डेवेलोप की गयी है। हाईक अब रस अप के नाम से गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है।

ऐसे में अगर आप लूडो गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ऐप्स को ट्राई कर सकते हैं और जो आपको अच्छा पैसा देता है आप वहां गेम खेल कर आसानी से पेटीएम कैश अर्न कर सकते हैं। 

कैसे करें लूडो को डाउनलोड? 

लूडो के पॉपुलर गेम होने से इसके डाउनलोड करने के कई विकल्प हमे देखने को मिलते है इसे हम कई ऑनलाइन लूडो साइट्स या फिर सोशल नेटवर्किंग ऐप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है | इस ऐप को डाउनलोड करने का एक और सबसे आसान तरीका ये भी है, कि इसे आप अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर में जाकर सर्च ऑप्शन में लूडो लिख कर सर्च कर सरलता से डाउनलोड कर सकते है।

1 thought on “<strong>क्या लूडो खेलने से पैसा मिलता है?</strong>”

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

    Reply

Leave a Comment