ई कृषि यंत्र अनुदान 2022 | यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 के अंतर्गत आप उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र पर बहुत बड़ी छूट के साथ सब्सिडी प्रदान की जा रही है योजना कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित की गई है इस योजना द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीदने  पर एक विशेष सहायता दी जाएगी कृषि उपकरण की खरीद करने पर किसान नागरिकों को UP Krishi Yantra Subsidy Yojanaयोजना के अंतर्गत 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी यदि किसान निधि योजना में अपना लाभ लेना चाहते हो तो उन्हें सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप अपना उपकरण खरीदोगे आपको उस पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गई है| कि किस प्रकार से आप अपना UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हो

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022





यूपी कृषि उपकरण योजना 2022यह योजना किसानों की कृषि क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाई गई है इस के मध्य से किसान नागरिकों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए उस दोनों पर उपकरण खरीदने पर लाभ दिया जाएगा इसके द्वारा किसान नए नए उपकरण खरीद करके अपनी खेती को आधुनिक तरीके से हुक्का सकता है और उसमें अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है इससे किसानों के समय की भी बचत होगी और वह अधिक लाभ पा सकता है कम समय में इसके लिए सरकार द्वारा अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है इसमें किसानों को जुताई, सिंचाई से संबंधित सभी दिए जाएंगे अगर आप चाहते हो तो नीचे तक पूरा आर्टिकल  देखें

Krishi Yantra Subsidy

नागरिकों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होंगे। पंजीकृत सभी किसान नागरिक अनुदान के लिए टोकन बुक कर सकते है।




सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना 2022

आर्टिकल यूपी कृषि उपकरण योजना 2022
योजना UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022
विभाग कृषि विभाग उत्तर प्रदेश
पोर्टल पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल
वर्ष 2022
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के किसान नागरिक
उद्देश्य किसानों को उपकरणों की खरीद करने पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभ कृषि यंत्रों की खरीद में किसान नागरिकों को 50% तक सब्सिडी
पंजीकरण ऑनलाइन
यंत्र हेतु टोकन बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है।
आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com




UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत उपलब्ध यंत्र

राज्य के किसान नागरिकों को कृषि उपकरणों हेतु नीचे दिए गए सभी कृषि यंत्रों को योजना के अंतर्गत उपलब्ध किया गया है। इन सभी उपकरणों को किसान नागरिक उचित मूल्य दर में खरीद सकते है।  इसमें आपको जुताई बुवाई सिंचाई से संबंधित सभी यंत्र दिए गए हैं

  • हेरो
  • कल्टीवेटर
  • मिनी राइस मिल
  • पावर टिलर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर
  • पावर चैफ कटर
  • ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर
  • डिस्क प्लाऊ
  • आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
  • रोटावेपर
  • स्ट्रा रीपर
  • पैकिंग मशीन
  • आलू खुदाई मशीन
  • कस्टम हायरिंग सेंटर आदि।




यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 का उद्देश्य

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana इस योजना का मुख्य उद्देश्य के किसान नए-नए तरीकों से अपनी खेती कर सकें आर्थिक रूप से कमजोर किसान महंगे यंत्रों को नहीं खरीद पाता है जिससे वह अच्छी तरीके से किसी नहीं कर पाता है इसी को देखते सरकार द्वारा नए उपकरणों को 50% सब्सिडी के साथ किसानों को दिया जा रहा है ताकि वह इस उपकरणों के माध्यम से अपने खेती को बहुत ही अच्छी तरीके से होगा शादी और अच्छी तरीके से अपनी आमदनी को बढ़ा सकें हम अपनी जरूरत के हिसाब से किसान नागरिक यूपी कृषि उपकरण 2022 के मध्य से यंत्रों को खरीद सकता है और अपने आधुनिक तरीके से खेती कर सकते हैं खरीदने के लिए आपको टोकन बुकिंग करना होगा जिसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी दी गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि  गरीब किसान भी अच्छे उपकरण से अपने खेतों को हुआ सकें

कृषि यंत्र सब्सिडी  या अनुदान (Agricultural Equipment Subsidy or Grant)

उपकरण सब्सिडी 
टैक्टर (40 H.P. तक) 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 45000 रुपये जो भी कम हो।
पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो।
पम्पसेट (7.5 H.P. तक) 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।
जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडर 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 20000 जो भी कम हो।
पावर थ्रेशर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 12000 जो भी कम हो।
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित) 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 2000 जो भी कम हो।
टैक्टर माउंटेड स्प्रेयर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 4000 जो भी कम हो।
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 25000 जो भी कम हो।
रोटावेटर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 30000 जो भी कम हो।
सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 15000 जो भी कम हो।
नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो।
लेजर लैण्ड लेवलर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 150000 जो भी कम हो।
पम्प सेट 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो।
स्प्रिंकलर सेट 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 75000 जो भी कम हो। बुन्देलखण्ड क्षेत्र 90%




उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र हेतु अनुदान राशि का विवरण

किसानों को यंत्रों की खरीद करने पर यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के माध्यम से निम्न प्रकार से अनुदान दिया जायेगा।

दस्तावेज़ (Document)

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • भूमि के लिए बी-1
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रैक्टर की आरसी
  • आवेदन करने वाले का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र




यूपी कृषि सहायता सब्सिडी योजना के क्या-क्या लाभ है

  • पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल upagriculture.com में पंजीकृत सभी किसान नागरिक कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इसमें रांची  किसान उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं
  • लघु और सीमान्त एवं निम्न श्रेणी से संबंधी सभी किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत यंत्रों की खरीद में किसानों को 25% से लेकर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसानों के लिए यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन के लिये वेबसाइट प्रातः 9:00 बजे से उपलब्ध रहेगी




यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 सब्सिडी हेतु टोकन बुक कैसे करें ?

यूपी राज्य के जो किसान नागरिक कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के माध्यम से यंत्रों की खरीद के लिए ऑनलाइन अनुदान हेतु टोकन बुक करना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बुकिंग प्रोसेस को पूरा कर सकते है।

  • Subsidy UP Agriculture Equipment Scheme 2022 Apply Online हेतु पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल (upagriculture.com) की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें
  • दिए गए इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प में क्लिक करें।
  • next page में ”यंत्र हेतु टोकन” के लिंक का चयन करें।
  • Krishi Yantra Subsidy
  • अगले पेज में किसान व्यक्ति को दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे जनपद का नाम ,पंजीकरण संख्या का विकल्प ,एवं पंजीकरण संख्या दर्ज करें ,इसके बाद खोजे के बटन में क्लिक करें।

Krishi Yantra Subsidy

  • इसके बाद किसान व्यक्ति को यंत्र खरीदने हेतु यंत्र चुने के विकल्प में कृषि उपकरण को सेलेक्ट करना होगा। और  आगे ऑप्शन पर क्लिक कर देना
  • उसके बाद आपको अपने टोका जनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर को डालना होगा
  • अनुदान हेतु टोकन प्रोसेस सफल होने के उपरान्त किसान नागरिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर में सन्देश प्राप्त होगा।
  • सन्देश प्राप्त होने के बाद आवेदक किसान व्यक्ति के द्वारा किये गए टोकन की बुकिंग को स्वीकार किया जायेगा।
  • स्पीक आर्थिक यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना टोकन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा 




यंत्रो पर अनुदान हेतु महत्वपूर्ण सूचना

  • योजना के अंतर्गत यदि आवेदक FPO ,NRLM समूह एवं अन्य कृषक समिति से है तो उन्हें केवल पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा।
  • NRLM समूह एवं अन्य कृषक समिति जिनके द्वारा फार्म मशीनरी बैंक हेतु टोकन बुक किया गया है उनके लिए यह आवश्यक है की वह अपना पंजीकरण समिति एक्ट के माध्यम से सुनश्चित करें। यदि उनके द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है तो उनका अनुदान अनुमन्य नहीं होगा।
  • एक कम्प्यूटर ,नेटवर्क ,एवं मोबाइल से केवल एक दिन में 5 बुकिंग संभव हो पायेगी।

नोट-: कृषि यंत्रों की बुकिंग करने के लिए पंजीकृत किसान नागरिक का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाना आवश्यक है। किसी अन्य नागरिक के मोबाइल नंबर फीड करने की दशा में क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है।\

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana से संबंधित प्रश्न उत्तर

ई-कृषि अनुदान योजना हेल्पलाइन नम्बर (Help Center)

  • दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
  • वैकल्पिक नंबर : 8109929355
  • E-mail ID : dbtsupport@crispindia.com

यूपी कृषि उपकरण योजना का लाभ कौन से किसान नागरिक प्राप्त कर सकते है ?

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं लघु एवं सीमान्त किसान यूपी कृषि उपकरण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कितनी जमानत राशि जमा करनी होगी ?

किसान नागरिकों को 10 हजार रूपए से लेकर 1 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत 25 सौ रूपए की जमानत राशि जमा करनी होगी।

क्या पंजीकृत किसान नागरिक ही UP Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

हाँ केवल पोर्टल में पंजीकृत किसान नागरिक ही UP Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कृषि यन्त्र सब्सिडी हेतु पंजीकरण किस वेबसाइट पर करना है ?

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana आवेदन हेतु upagriculture.com पर पंजीकरण करना होगा।