How To Update Your Name, DOB Online In Pan Card : अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में अपने पैन कार्ड में नाम, फोटो, सिग्नेचर और जन्म तिथि अपडेट करें

How To Update Your Name, DOB Online In Pan Card : अपना नाम, फोटो, हस्ताक्षर और जन्म तिथि बदलकर घर पर रहते हुए केवल 5 मिनट में अपना पैन कार्ड अपडेट करें: अपने पैन कार्ड पर अपना नाम और जन्म तिथि ऑनलाइन कैसे बदलें | एनएसडीएल पैन कार्ड सुधार आधुनिक युग में पैन कार्ड का महत्व बढ़ गया है। हर बड़े काम के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। इनकम टैक्स देना, रियल एस्टेट खरीदना, ज्वैलरी खरीदना, डीमैट अकाउंट खुलवाना, ट्रेडिंग आदि समेत हर काम के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी है। बिना पैन कार्ड के आप बैंक खाता भी नहीं खोल सकते हैं। इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण पैन कार्ड को पूरी तरह से अपडेट रखना महत्वपूर्ण है।

अपने पैन कार्ड पर अपना नाम और डीओबी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें पैन कार्ड बनाते समय कई गलतियां की जाती हैं, जिनमें नाम और जन्म तिथि के साथ गलतियां शामिल हैं। इसके चलते आपको कई बार ऐसी स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आयकर विभाग ऐसी परिस्थितियों में लोगों को अपना पैन कार्ड बदलने का विकल्प देता है।

घर बैठे ही करा सकते है पैन कार्ड (PAN Card) अपडेट

अगर आपके पैन कार्ड (PAN Card) में भी गलत Name या DOB दर्ज हो गया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं. आप घर बैठे ही पैन को अपडेट (PAN Card Update) करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स (Steps) को फॉलो करना होगा.

पैन कार्ड (PAN Card) अपडेट के लिए देना होगा शुल्क

  • आपको बताते चलें की इसके बाद इस Online Application Form को जमा करने से पहले आपको PAN Card Update के लिए शुल्क का भुगतान (Payment) करना होगा.
  • पैन को अपडेट (PAN Card Update) करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये का Charge देना होगा.
  • आप यह पेमेंट Net Banking, क्रेडिट (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि से कर सकते हैं.
  • वहीं Charge देने के बाद आपको टोकन नंबर (Token Number) जारी होगा जिसे दर्ज करें.
  • आपको बता दें की इसके बाद आपका PAN Card अपडेट हो जाएगा.

इस तरह पैन कार्ड (PAN Card) को करें अपडेट

  • अगर आपके PAN Card में कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई है तो उसे ठीक करने के लिए सबसे पहले आप PAN Card को अपडेट करने के लिए इसकी NSDL वेबसाइट पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप राइट साइड (Right Side) में Application Type पर क्लिक करके उसमें Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card को चुनें.
  • इसके बाद PAN Card टाइप को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी जैसे Name, Mobile No., Email ID दर्ज करें.
  • इसके बाद कैप्चा (Captcha) दर्ज करें.

Leave a Comment