Ayushman Card Download Kaise Kare 2023 | मोबाइल फोन से ऑनलाइन डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड के डाउनलोड :- kaise check kare

देश में कुछ ऐसे करोड़ गरीब लोग जिनके पास बीमारी की अवस्था में इलाज करवाने तक के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में महंगे उपचार की बात को कौन कहेगा। और ऐसे गरीब परिवारों में बड़ी संख्या है जो महंगाई के दौरान उपचार न करा पाने की हालत में अपनी जान गवा बैठते हैं। और इस योजना के तहत गरीबों को महंगे उपचारों का दंश झेलना पड़े इसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर आई है, भारत सरकार  आयुष्मान द्वारा सभी गरीब परिवारों को 5 लाख तक का फ्री इलाज करने का उपदेश दिया गया है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है आयुष्मान कार्ड का आवेदक हो जाने के बाद आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

आयुष्मान कार्ड क्या है? 

दोस्तों, आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक अप्रैल, 2018 को आयुष्मान भारत योजना (Ayushmann bharat Yojana-ABY) का शुभारंभ किया। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इसका क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (ministry of health and family welfare) द्वारा किया जा रहा है।

नमस्कार दोस्तों, हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 अप्रैल 2018 आयुष्मान भारत योजना शुरू किया गया था। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना की सहायता से आप सभी स्वस्थ एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा किए जा रहे फायदों का लाभ उठा सकते हैं

Ayushmann bharat Yojana Download  –

योजना का नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2023
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
लाभ 5 लाख बीमा
कब शुरू की गई 14 अप्रैल 2018
वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in
यहाँ भी देखें 👉  BA 3rd year Result 2023 Live Update:- आज सभी स्टूडेंट का इंतजार ख़त्म होने वाला है, जल्दी देखे

 

आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रेशन की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • परिवार की पहचान गरीब एवं सुविधा से वंचित यानी बीपीएल (BPL) धारक के रूप में हुई हो।
  • इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर न हो।
  • आवेदक ने केंद्र सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत कोई लाभ न लिया हो।
  • अलबत्ता, सरकार अब इस योजना का दायरा बढ़ाए जाने पर विचार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।

आयुष्मान भारत के तहत कवर उपचारों की सूची-

आपको बता देते हैं कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत कौन कौन सी प्रमुख बीमारियों के उपचार को शामिल किया गया है। ये इस प्रकार से हैं-

  • डबल वाॅल्व रिप्लेसमेंट
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • कोरोनरी एबीजी
  • कैरोटाइज एंजियोप्लास्टी विद स्टंट
  • स्कल बेस्ड सर्जरी
  • अंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • पल्मोनरी वाल्स रिप्लेसमेंट
  • लारिंगोफारिनगेक्टोमी
  • टिश्यू एक्सपेंडर (जलने के केसेज में)

किस प्रकार के उपचार को इस योजना से बाहर रखा गया है

दोस्तों, इस प्रकार के कई उपचार हैं, जिन्हें इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। आइए, अब आपको बताते हैं कि यह कौन कौन से उपचार हैं-

  • ड्रग रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम (rehabilitation program)
  • ओपीडी के खर्चे (OPD expenses)
  • आर्गन ट्रांसप्लांट (organ transplant)
  • कास्मेटिक प्रोसीजर (cosmetic procedures)
  • फर्टिलिटी से जुड़े प्रोसीजर (procedures related to fertility)

अभी तक 17 करोड़ से भी अधिक कार्ड जारी किए जा चुके 

दोस्तों, आपको बता दें कि अभी तक देश भर में 17 करोड़, 35 लाख, 71 हजार, 234 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pmjay) की वेबसाइट (website) पर 27 दिसंबर, 2023 तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार है। इनमें 11.60 करोड़ कार्ड पीएम जन आरोग्य योजना के कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि 5.85 स्टेट कार्ड शामिल हैं।

यहाँ भी देखें 👉  एमएससी रिजल्ट हो गया है जारी Download Link:- University Result 2023 M.sc 1st, 2nd year Result Check kare.

Ayushmann bharat Yojana से जुड़ी खास बातें-

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • आप अपने मोबाइल नंबर से लाॅगिन (login) कर पता कर सकते हैं कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल है अथवा नहीं।

आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी कौन हैं? 

दोस्तों, आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को दो श्रेणी में रखा गया है। शहरी एवं ग्रामीण (urban and rural)। पहले आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड के लाभार्थी कौन कौन हो सकते हैं-

शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी

शहरी क्षेत्रों के इन 11 कैटेगरी के लोगाें को इस योजना में बतौर लाभार्थी शामिल किया गया है-

  • कूड़ा बीनने वाले
  • स्ट्रीट वेंडर/हाकर
  • भिखारी
  • घरेलू कामगार
  • निर्माण कामगार/प्लंबर/मेसन/ मजदूर/पेंटर/वेल्डर/सिक्योरिटी गार्ड/कुली
  • ट्रांसपोर्ट श्रमिक/ड्राइवर/कंडक्टर/हेल्पर/रिक्शा चालक/ बैलगाड़ी चालक
  • स्वीपर/सफाईकर्मी/माली
  • वाशर मैन/चौकीदार
  • घर से ही काम करने वाले कारीगर/हस्तकला कारीगर/टेलर
  • दुकान का वर्कर/छोटे उद्यमों में चपरासी/ हेल्पर/ डिलीवरी असिस्टेंट/ अटेंडेंट/वेटर/
  • इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/ रिपेयर वर्कर

ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी

अब आते हैं योजना के ग्रामीण (rural) लाभार्थियों पर। दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार ने D1 से लेकर D7 तक कैटेगरी (category) निर्धारित करके ग्रामीण लाभार्थियों की पात्रता तय की है, जो किस इस प्रकार से हैं-

  • जिसके पास कच्ची छतों एवं दीवारों वाला एक कमरा हो।
  • किसी परिवार के अक्षम सदस्य
  • ऐसे परिवार जहां 16 साल की उम्र से लेकर 59 की उम्र तक का कोई वयस्क नागरिक न हो।
  • ऐसे परिवार, जिनके यहां 16 से लेकर 59 की उम्र का कोई पुरुष सदस्य नहीं।
  • भूमिहीन परिवार, जिनकी आय मासिक कैजुअल श्रम के जरिए आती है।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार।
यहाँ भी देखें 👉  महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली बी.ए. प्रथम वर्ष ऑनलाइन परिणाम 2023 जारी:-MJPRU BA 1st year Result 2023; कुछ ही देर मैं होगा रिजल्ट जारी.

लाभार्थियों को किस आधार पर योजना में शामिल किया गया है?

दोस्तों, आपको बता दें कि आयुष्मान भारत में लाभार्थियों को सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना यानी (socio, economic and caste census)-2011 के आधार पर योजना में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना (RSBY) के ऐसे लाभार्थियों को भी इसमें शामिल किया गया है, जो SECC-2011 के डाटाबेस (database) में कवर नहीं किए गए हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आफिशियल वेबसाइट https://connect.csc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • यहां login करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी एवं पासवर्ड (password) डालना होगा।
  • उसी के नीचे आपको Select State लिखा हुआ बॉक्स दिखेगा वहां पर आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना है।
  • इसके नीचे आपको Aadhar Number का बॉक्स दिखेगा यहां पर आपको अपने आधार नंबर को लिखना होगा।
  • जब आप आधार नंबर लिखते हैं तो आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी।
  • उसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा
  • जब आप वेरीफाई हो जाएंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Download Card लिखा दिखाई देगा यहां पर क्लिक करके आप अपने आयुष्मान कार्ड के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment