अब घर बैठे करें,आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, पता, संशोधित। मोबाइल से ही कर सकते हो आधार कार्ड में संशोधन।
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में संशोधन करना चाहते हो। अगर आप के आधार कार्ड नाम गलत है तो आप यहां से अपना नाम सही कर सकते हो।अगर आपकी आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत है। तो आप जन्मतिथि भी सही कर सकते हो। अपने एड्रेस (पता) को भी हासिल सही कर सकते हो।आज आपको यही जानकारी दी गयी है। कि आप अपने आधार कार्ड में पूरा का पूरा संशोधन कैसे करें।अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हो। अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप जन्मतिथि एड्रेस नाम सभी चीज आप यहां से बहुत ही आसानी से संशोधित कर पाओगे। तो आपको पूरी जानकारी दी गई है।कि आप अपने मोबाइल से घर बैठे कैसे संशोधित करें।
कैसे करें संशोधन
आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए नीचे आपको कुछ स्टेप बताए गए हैं। जिन्हें आप को फॉलो करना होगा। अगर आप स्टेप को फॉलो कर लेते हो। तो आप अपना आधार कार्ड घर बैठे ही ठीक कर पाओगे। नीचे आपको एक लिंक दी गई है। आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना होगा। लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ ले। अगर आपने नीचे तक जानकारी नहीं पड़ी तो आप अपने आधार कार्ड में संशोधन नहीं कर पाओगे। तो इसलिए पहले नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ ले उसी के बाद आप दी गई लिंक पर क्लिक करें।
आधार कार्ड में नाम पता ऐसे बदलें
- अपने फ़ोन के गूगल में uidai gov in सर्च करें
- फिर Uidai (https://uidai.gov.in) पर क्लिक करें
- वेबसाइट ओपन होने के बाद “Update Aadhaar” केटेगरी बॉक्स में जाकर ‘Update Demographics Data & Check Status’ पर क्लिक करें।
- अब इसी पेज में एक Pop-Up मैसेज ओपन हुआ है इसमें आपको OK पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने एक नए टॅब-विंडो में UIDAI का नया ऑनलाइन पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) ओपन हो गया है
साथियों जैसे ही आप UIDAI के नए माय आधार ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करते है तो लॉगिन होने के बाद पोर्टल के होम पेज “Update Aadhaar Online” के बॉक्स पर क्लिक करें क्योंकि इसी विकल्प के जरिये आप अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदल सकते है और फिर अगले पेज पर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अब My Aadhaar UIDAI Online पोर्टल में लॉगिन करना
दोस्तों UIDAI का नया ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद आप को इस पोर्टल में लॉगिन करना पड़ेगा तो इसके लिए आप Login पर क्लिक करें और फिर अपने आधार नंबर एंड सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और बाद में Send OTP पर क्लिक करें ध्यान रहे अब आप के आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़े हुए है उन मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए UIDAI ने एक 6 अंको का ओटीपी भेजा है इसलिए आप इस ओटीपी को UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।
अब एक नया पेज आप के सामने ओपन हुआ है इस पेज में बहुत सारे विकल्प मौजूद है जैसे – Language, Name, Date of Birth, Gender and Address आदि इनमें से आप सिर्फ “Name” सेलेक्ट करें क्योंकि आप को अपने आधार में अपना नाम और सरनेम अपडेट करना है और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
दोस्तों जैसे ही आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करते है तो अगला पेज ओपन होता है जिसमें ‘करंट डिटेल्स’ बॉक्स में आपका पुराना नाम लिखा हुआ है और ‘Details to be Updated’ बॉक्स में आप को अपना नया नाम (New Name) हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करना है ध्यान रहे इस बार आप को अपना वही नाम दर्ज करना है जो आप के सभी ओरिजनल दस्तावेजों में लिखा गया है और अपने नाम की स्पेलिंग हिंदी और इंग्लिश में बिलकुल सही लिखे क्योंकि आपकी आधार आईडी कार्ड पर दोनों भाषाओं में नाम देखने को मिलेगा इसलिए आप का नाम बिलकुल करेक्ट लिखा हुआ होना चाहिए।
और अब आप उस स्टेज पर आ गए है जहाँ से UIDAI आप के आधार कार्ड में नया नाम वेरीफाई करेगी इसलिए आप अपना कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करें और उस ओरिजनल दस्तावेज की बिलकुल साफ़ फोटो यहाँ अपलोड करें जिस दस्तावेज में आप का नाम सही अक्षरों में लिखा हुआ हो बिलकुल वैसा ही जैसा आप ने अभी-अभी आधार कार्ड में लिखा है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
नाम अपडेट के लिए ऑनलाइन 50 रूपए देना
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद ओके पर भी क्लिक करें और फिर सभी बॉक्स को सेलेक्ट करके फिर अगले वाले पेज पर जाइये अब इस पेज के द्वारा आप UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे तभी आप के आधार कार्ड में आप का नया नाम अपडेट हो पायेगा इसलिए अपने PhonePe या Paytm या Google Pay या Net Banking से UIDAI को पेमेंट करें।
ऑफलाइन आधार कार्ड में बदलाव कैसे करें
यदि आपको आधार कार्ड में पता बदलना है तो आप ऑफलाइन भी पता चेंज कर सकते हैं, आज हम आपको ऑफलाइन आधार कार्ड करेक्शन की पूरी जानकारी आर्टिकल के जरिये बता रहे हैं।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड ऑफिस में जाना होगा।
- जहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा आपको आधार कार्ड में जो भी बदलाव करने हैं।
- आप उस फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी भर दें।
- उसके बाद सत्यापन के लिए आपसे दस्तावेजों को माँगा जाता है,जिसकी फोटो स्टेट आपकी फॉर्म के साथ लगाई जाती है।
- इसके पश्चात आपकी आधार कार्ड करेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
- और कुछ दिनों में आपका आधार कार्ड आपके पते पर आ जाता है।